कानपुर देहात नवनियुक्त जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संभाला कार्यभार


 कानपुर देहात आज दिनांक 5 मार्च 2021 को नवनियुक्त जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कोषागार जाकर अपनी नियुक्ति दर्ज कराई आपको बताते चलें की तेजतर्रार जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कानपुर देहात जैसे ही कोषागार कार्यालय पहुंचे तो उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया और इसके बाद उन्होंने कोषागार में जाकर अपनी नियुक्ति दर्ज कराई नियुक्ति दर्ज कराने के बाद उन्होंने कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की और अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों के परिचय से रूबरू हुए और बैठक में दिशा निर्देश दिए। क्योंकि इस समय पंचायत चुनाव होने के कारण बहुत ही गंभीर गतिविधियों से निपटना होगा। इनसे पहले बीते दिन आईएएस जिलाधिकारी दिनेशचंद्र का लखनऊ ट्रांसफर हो गया था, जिससे आज कानपुर देहात जनपद के नवांगतुक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोषागार कार्यालय के डबल लाक कक्ष मे पहुंच कर चार्ज संभाला । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, उप जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पांडेय सभी उप जिलाधिकारी, पीडी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थिति रहे। *संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.