जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही।
सुल्तानपुर:- केएनआईपीएसएस प्रबंधन संस्थान में "कोरोना वायरस से से बचाव व सुझाव" नामक विषय पर बीबीए तृतीय सेमस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेजेंटेशन हुआ। यह प्रेजेंटेशन मुख्यतया कुछ प्राथमिक जरूरतों को ध्यान में रखकर कोरोना वायरस से स्वयं की रक्षा कैसे की जाय पर आधारित था।बीबीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि सेठ एवं प्रज्ञा तथा छात्र रिदधांश श्रीवास्तव एवं आयूष ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाना आदि के अतिरिक्त हाथ से किसी भी सतह को न छूना क्योंकि इस दौरान हमारे हाथ में वायरस चिपक जाते हैं हम उसी अवस्था में अपने नाक, मुंह और आंख को छूते हैं तो वायरस के शरीर में प्रवेश की आशंका बढ़ जाती है ।छात्रों ने इस प्रेजेंटेशन में बीबीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ एस डी शर्मा जी ने छात्र छात्राओं को बताया कि इस कोरोना वायरस ने हमारी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने के कई नए तरीके सिखा दिए इसके अतिरिक्त बिजनेस में इ कॉमर्स ने अभूतपूर्व बृद्धि की है जिससे हमको अपने घर पर बैठे बैठे उपयुक्त सामान कम दाम में ही उपलब्ध हो जाता है तथा कंपनी को भी फायदा पहुंचता है।
उक्त अवसर पर डॉ निखिल श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सिंह,डॉ इंद्रजीत कौर ,डॉ रामसागर सिंह डॉ टीनू कौर ,राहिबा सिंह विनीश नाथ ओझा ,मैथ्यू भास्कर सिंह, आलोक कुमार ,माधवेंद्र प्रताप सिंह ,रितु बरनवाल ,आनंद कुमार सिन्हा आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।