वाराणसी:- गोदौलिया क्षेत्र में बड़ादेव मंदिर के पास ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगी थी मौके पर क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध एवं प्रभारी निरीक्षक थाना दशाश्वमेध के साथ सहयोग में नागरिक सुरक्षा कोर चौक प्रखंड वाराणसी के उच्चाधिकारी एवं वालंटियर (स्वयंसेवक ) व फायर ब्रिगेड की टीम की तत्काल कार्रवाई से आग पर जल्द ही काबू भी पा लिया गया है
मौके पर बिजली विभाग के क्षेत्र अधिकारी व क्षेत्र पार्षद भी मौजूद थे।