उन्नाव सीएमओ ने अचलगंज सीएचसी का किया निरीक्षण दिए सख्त निर्देश।

सामुदायिक केंद्र अचलगंज का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार।

निरीक्षण के दौरान आयुष मान कार्ड कैंप, नियमित टीकाकरण, दस्तक अभियान, चिकित्सा स्टॉफ की उपस्थिति,उपचार सेवाओं को देखा।ब्लॉक सी करन में 8 आयुषमान कैंप ग्राम वसैना,, आटा, कटरी पीपर खेड़ा,अचलगंज,कोलुहा गाढ़ा,बहुराजमऊ, पंसारी, नरी में लगाए गए हैं।


बताया गया कि सभी कैंप में हेल्थ स्टाफ,आशा, संगनी द्वारा ज्यादा संख्या में लाभार्थियों को बुलाया गया है।निर्देश दिए गए कि सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए।निरीक्षण के समय तक 142 रोगी देखे गए।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.