उन्नाव :-आज दिनांक 30/03/ 2021 को शिकोहाबाद बस डिपो नंबर यूपी 83 BT 0 223 एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में विचपरी के पास बने कट पर दाहिने मोड़ दिया जिससे लखनऊ से कानपुर की तरफ आ रही TUV 300 गाड़ी नंबर UP 35 AU 1981 से टकरा गई साथ में ही दो मोटरसाइकिल नंबर UP 35 AL50 78 व UP 35 Z 2970 टकरा गई जिसमें 10 लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल उन्नाव व CHC नवाबगंज भेजा गया
जिसमें (1) शोएब पुत्र कंजन निवासी जेरधुस कोतवाली शहर उम्र 16 वर्ष (2) बसीरउल रहमान पुत्र शेख जादगन निवासी सफीपुर की दौरान इलाज मृत्यु हो गई तथा (3)साहिब पुत्र सज्जन निवासी तालिबसराय (4) हसन पुत्र फारूक निवासी कसाई चौराहा(5) अल्फज पुत्र कासिम निवासी ए बी नगर (6) रेहान पुत्र डब्लले निवासी तालीब सराय
(7) अल्तमस पुत्र बशीर निवासी तालिब सराय(8) किरण पत्नी ब्रह्मा निवासी धुरिया खेड़ा (9) ब्रह्मा पुत्र श्री पाल निवासी धुरिया खेड़ा (10) जितेंद्र पुत्र मकरन्द नि0 पसरागी खेड़ा थाना सोहरामऊ घायल हुए जिन का इलाज जिला अस्पताल उन्नाव व CHC नवाबगंज में चल रहा है।