उन्नाव :-आज दिनांक 18/03/2021को चौकी हैदराबाद थाना आसीवन की आगामी त्योहार होली व पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संभ्रान्त व्यक्तियों ,SPO निवर्तमान प्रधान आदि के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करते हुये SO आसीवन मय चौकी इन्चार्ज रसूलाबाद थाना आसीवन आगामी होली का त्योहार आपस में मिल जुलकर मनायेकहीं किसी को कोई भी असुविधा हो रही हो तो तत्काल बताएं निराकरण किया जाएगा
यदि होली के त्यौहार में कोई हुड़दंग किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी थाना आसीवन की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बुलाकर बात की सभी लोगों ने कहा कि त्यौहार में कहीं भी कोई दिक्कत नहीं होती है थाना आसीवन ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो यदि कानून हाथ में लिया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।