उन्नाव जिला कृषि एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारियों ने डीएम के निर्देश पर की जांच।

उन्नाव:- शासन व जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिले में उद्योग क्षेत्र में सब्सिडी यूरिया का प्रयोग तो नही हो रहा है,इसकी जांच के लिए जिले में 3 टीमें गठित कर छापे मारी की गई।


बंथर क्षेत्र में कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग रियाजुद्दीन अहमद ने,दही चौकी व साइट 1 में जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्र,सहायक आयुक्त उद्योग सुश्री रोचना श्रीवास्तव ने तथा akrampur ,मगरवारा में उप सम्भागीय कृषि प्रसार  अधिकारी विकास किशोर व सहायक प्रबंधक उद्योग  चंद्र किशोर ने छापेमारी अभियान चलाया।


इस दौरान भारत वुड्स वर्क्स प्लाईवुड फैक्टरी,doors इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,महारानी पशु आहार ,रेसिनोवा केमिकल्स ,गोदरेज पशु आहार निर्माता कंपनी में छापेमारी की गई।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.