उन्नाव:- 24 मार्च 2021 को 21नेहरू युवा केंद्र उन्नाव नमामि गंगे परियोजना के तहत 16 से 31 मार्च तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कई गंगा ग्रामों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया हैं इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए गंगा चौपाल, स्वच्छता श्रमदान, चित्रकला प्रतियोगिता, रैली, इसी क्रम में आज श्री गंगोत्री आदर्श इंटर कॉलेज महरामऊ सिकंदरपुर कर्ण के गंगा ग्राम में भव्य रुप से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसमें गंगा दूत एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों के विद्यार्थियों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
स्वच्छता पखवाड़ा संगोष्ठी में नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी किरन सोनकर द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई गंगा स्वच्छता, जल संरक्षण, जैव विविधता, संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा नमामि गंगे परियोजना के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा पहले गंगा जी का जल बहुत दूषित रहता था लेकिन भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से गंगा जी साफ होने के साथ साथ एवं शुद्ध जल हो गया है।उपस्थित शिक्षको ने गंगा स्वच्छता पर बहुत ही सुंदर कविता प्रस्तुत की, चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुशी देवी, द्वितीय पुरस्कार वंदना देवी, तृतीय पुरस्कार अर्चना सिंह ने प्राप्त किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक,गंगा दूत दीपेंद्र कुमार,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।