प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम।

 उन्नाव प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर डीएम ने विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गणों को किया सम्मानित।

उन्नाव 19 मार्च 2021 को उ0प्र0 सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्थानीय निराला प्रेक्षागार में मा0 विधान सभा अध्यक्ष  हदयनारायण दीक्षित एवं डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति  वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ की अध्यक्षता में  प्रदेश एवं जिला स्तर पर संचालित विभिन्नजनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।


कार्यक्रम का संचालन मा0 विधान सभा अध्यक्ष  हदयनारायण दीक्षित एवं डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढाया गया।

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा मा0 विधानसभा अध्यक्ष, डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल उपस्थित विधायकों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं की प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। वृद्धावस्था पेशन, दिव्यांगजन शक्तीकरण के तहत ट्राई साइकिल का वितरण, आयुषमान गोल्डन कार्ड, निराश्रित महिला पेशन योजना, कन्यासुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। स्वतः रोजगार योजना के तहत महिला स्वयं सहायता के तहत लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को 02 टैक्टर उपलब्घ कराये गये। 



मा0 विधानसभा अध्यक्ष ने उ0प्र0 सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होेने के उपलक्ष्य में बताया कि प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय तथा सभी जनपदों में कार्यक्रम मनाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्मर सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किये गये है। तथा विभिन्न परियोजनाओं/कार्य दु्रत गति से प्रगति पर है। विकास के लभगभ 46 कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/उत्तकृष्ट स्थान प्राप्त किया गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे कई कीर्तिमान भी है जो प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 04 वर्षों में अर्जित किये गये है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि उन कीर्तिमानों के सम्बन्ध में तथा सरकार द्वारा किये जा रहे अन्य विभिन्न प्रयासों के बारे में आमजन को अवगत कराया जाये।


डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति  वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ ने प्रदेश सरकार के 04 वर्षों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान मान धन योजना, आयुष मान भारत योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री जनधन योजना, अमृत योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, महिला सुरक्षा एवं विकास, मिशन इन्द्र धनुष, कौशल भारत योजना, स्टार्ट अप इड़िंया, स्टैंड़ अप इडिं़या, सुकन्या समृद्धी योजना वृहद स्तर पर चलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के स्थापना, सेनिटाइज और मास्क उत्पादन, एक जनपद एक उत्पाद योेजना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। सर्वाधिक सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने वाला प्रदेश है। सभी थानोें में महिला हैल्प डेस्क की स्थापना, नये एक्सप्रेस-वे का एक साथ निर्माण, नये  मेडिकल कालेजों का निर्माण कर देश में अग्रणी है। प्रधान मंत्री जनधन योजना, अटल पेशन, जीवन ज्योति योजना में प्रदेश प्रगति पर है। कौशल विकास नीति, आवास निर्माण में अभूत पूर्व सफलता मिली है। कोविड प्रबन्धन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने जिस सवेंदनशीलता के साथ स्थित सम्भाला है व सराहनीय है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। स्वामित्व योजना के तहत घरौनी परिवार की महिला सदस्य के नाम आवास दर्ज किया गया है। मातृ वन्दना/कन्यासुमंगला/सामूहिक विवाह/उज्जवला योजना में गरीब महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। सबको शिक्षा, भूमि विवादों का निस्तारण, पर्यटन विकास, गोवंश संरक्षण आदि विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने 04 वर्ष में उन्नाव के विकास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अवस्थापना में उद्योग, कृषि, पशुपालन/गोवंश आश्रय स्थलो का निर्माण, ऊर्जा, सामाजिक सुरक्षा एवं श्रम, ग्राम विकास एवं पंचायती राज में अभूत पूर्व विकास जनपद में हुआ है। भूमाफियाओं तथा अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। मिशन शक्ति के रूप में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालम्बन के प्रति विशेष जन जागरूकता अभियान चलाकर कार्य किया गया। 

जनपद के बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, पुरवा, के मा0 विधायकों ने भी प्रदेश सरकार के 04 वर्षों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा डिस्प्ले /एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया।


इस अवसर पर बांगरमऊ सदर विधायक पंकज गुप्ता, बांगरमऊ विधायक  श्रीकान्त कटियार, सफीपुर विधायक बम्बालाल, मोहान विधायक बृजेश रावत, पुरवा विधायक अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा राज किशोर रावत, पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ,मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित  डीसी एन आर एल एम चन्द्रशेखर  जिला स्तरीय अधिकारी/जन प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.