उन्नाव :-गंगाघाट क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी नगर द्वारा थाना गंगाघाट में अर्दली रूम संपन्न किया गया। लम्बित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विवेचकगण को निष्पक्ष एवं साक्ष्यानुसार विवेचनाओं के निष्पादन की हिदायत दी गई।
आगामी त्यौहार होली व पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कस्बा गंगाघाट एवं मय पुलिस बल के साथ लगी सभी ड्यूटियो को सतर्क रहने को कहा गयाl
तथा संबन्धी कार्यवाहियों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।उपस्थित अधिकारीगण को शासन की मंशानुरुप मिशन शक्ति के तहत महिला संबन्धी मामलों को प्राथमिकता एवं संवेदनशीलता के साथ निष्पादित किये व सभी को आवश्यक सख्त निर्देश दिए।