उन्नाव:- आपको बताते चलें उन्नाव जनपद में इस समय बिजली विभाग की बड़ी हेरा फेरी के चलते बिजली जनता को न देकर फैक्ट्रियों को दी जा रही है। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों का कहना है कि रोस्टिंग चल रही है और इसका बहाना बताकर अघोषित कटौती की जा रही। बड़े ताज्जुब की बात यह है कि गांव से कुछ ही दूर हाईवे पर स्थित यूपीएसआईडीसी में 24 घंटे बिजली आती है।
और गांव में 24 घंटे में मात्र 6 से 8 घंटे बिजली ग्रामीणों को मिल पा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है यदि तत्काल इस पर सुधारना किया गया दो बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा एक्शन ग्रामीण ले सकते हैं प्रशासन व सरकार तत्काल इस घटना पर ध्यान दें अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती है।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।