उन्नाव:- दो बाइक सवार उन्नाव की तरफ से आ रहे थे आहूजा कोल्ड स्टोर कोरारी के पास हुआ ऐक्सिडेंट बताया जा रहा है रोड़वेज बस से भयंकर टक्कर लगी
1 बुरी तरह ज़ख्मी और दूसरे को हल्की चोट आयी इन्होंने बताया कि ओशिया बीघापुर के रहने वाले है उन्नाव से ड्यूटी करके आ रहे थे।
पत्रकार मनोज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट