औरास दिनांक 10/03/2021 से 24/03/2021 तक नगर पंचायत औरास में विशेष अभियान चलाकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र औरास द्वारा उपलब्ध कराई गई आयुष्मान कार्ड सूची के अनुसार आयुष्मान कार्ड आनंद लोकवाणी में बनाए जायेगे, जिसमे लाभार्थी को आवश्यक कागजात जैसे - राशन कार्ड की फोटोकापी/मा, प्रधानमंत्री द्वारा जारी पत्र/ मा, मुख्यमंत्री द्वारा जारी पत्र, साथ लेकर आनंद लोकवाणी केंद्र जाए।
अधिक जानकारी के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी औरास सिद्धार्थ श्रीवास्तव के मोबाईल नम्बर 8707275490 या कार्यालय नगर पंचायत औरास के कम्प्यूटर आपरेटर राम प्रकाश अवस्थी के मोबाईल नम्बर 7860601314, 8787276074, पर संपर्क कर सकते है।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।