उन्नाव में एक वर्षीय निःशुल्क कार्यालय प्रबंधन प्रशिक्षण।

 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/पिछड़ी जाति के युवक एवं युवतियों हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव में एक वर्षीय निःशुल्क कार्यालय प्रबंधन प्रशिक्षण

उन्नाव :- मार्च 2021 (सू0वि0) जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव के अंतर्गत चल रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में एक वर्षीय ’’कार्यालय प्रबंधन प्रशिक्षण’’ का आगामी सत्र माह अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति/ पिछड़ी जाति के युवक एवं युवतियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने हैं।


इस हेतु अभ्यर्थी को कम से कम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण (हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ) होना चाहिए तथा आयु दिनांक 01 अप्रैल 2021 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सचिव पद्धति, सामान्य गणित, बुककीपिंग एवं एकाउन्टेन्सी, हिंदी टंकण एवं आशुलिपि के साथ-साथ कंप्यूटर विषय का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति/ पिछड़ी जाति के इच्छुक पुरुष/महिला अभ्यर्थी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन-पत्र प्राप्त कर दिनांक 27 मार्च 2021 तक अपने जाति/ शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के छाया प्रतियों सहित जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव में प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति/ पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 01 अप्रैल 2021 को संपन्न होंगे। साक्षात्कार का परिणाम दिनांक 02 अप्रैल 2021 को कार्यालय के नोटिस बोर्ड से ज्ञात किया जा सकता है साथ ही 03 अप्रैल 2021 से कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस हेतु कोई मार्ग-व्यय आदि देय न होगा।


जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.