सुल्तानपुर से बड़ी खबर एसपी ने नकली कड़वे तेल बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।

सुल्तानपुर:- पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए  बड़े पैमाने पर नकली कड़वा तेल बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ कर नकली सरसों के तेल बनाकर बेचने वाले गिरोह का बड़े पैमाने पर कार्य चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई तो बड़े पैमाने पर कड़वे तेल में मिलावट कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था । इस कार्य का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी कार्रवाई कर सैकड़ों लीटर मिलावटी सरसों के तेल की खेप बरामद किया है।


इस मौके पर नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह और स्वाट की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।


पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है कि इस कारोबार में और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं पूरी जानकारी कर इसका खाका तैयार किया जा रहा है और यह नकली तेल बनाने का कार्य कितने समय से और कहां से किया जा रहा है कि पूरी तहकीकात कर जानकारी जुटाई जा रही है।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.