शुक्लागंज: गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत बहराइच मार्ग पर हुआ एक्सीडेंट गाड़ी के परखच्चे उड़े एक की मौत कई घायल शुक्लागंज विंदा नगर बाइक सवारों में रौनक 20, सनी सविता 21, राधे शुक्ला 23 साल सभी निवासी बिंदानगर हैं।
जिसमें रौनक की मौत हो गई है। कार चालक संजय कुमार निवासी शेखपुर महाराजपुर कानपुर नगर भी गंभीर घायल है। कार कानपुर की ओर जा रही थी और बाइक बैराज से शुक्लागंज आ रही थी।