महान कवयित्री महादेवी वर्मा के जयंती मिशन शक्ति के रूप में मनाई गई।

 सीतापुर:- 26 मार्च 2021 को शासन के दिशा निर्देशों के तथा कोरोना  गाइड लाइन  के अनुसार महान छायावादी 'मानवतावादी ' ज्ञानपीठ पुरस्कार' पद्मभूषण' पद्मविभूषण से सम्मानित  कवयित्री डा. महादेवी वर्मा जी की जयंती *मिशन शक्ति* के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम का आयोजन खेरवा प्रधान प्रतिनिधि श्री रणवीर सिंह ने खेरवा ब्लाक माधवगंज जिला हरदोई में किया ।


कार्यक्रम में पटेल नरेश चन्द्व  वर्मा द्वारा बेटियों को कवयित्री मालती देवी की लिखी पुस्तक बढ़ते कदम को वितरित किया गया तथा रणवीर द्वारा बेटियों को महादेवी वर्मा की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर कवयित्री मालती देवी ने महादेवी वर्मा के चरित्र पर स्वरचित कविता को सुनाया -- कार्यक्रम में अदिति पटेल' मानवी पटेल 'सी एच ओ सुशीला देवी ,छात्राध्यापिका प्रज्ञा कनौजिया, छात्राध्यापिका विमला वर्मा, सचिन वर्मा, हर्षित प्रगति ,आभा कनौजिया   बबित कुमार, विक्रम कुमार ,आकाश कुमार, आशीष कुमार ,रामू आदि लोग उपस्थित रहे ।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.