सीतापुर:- नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ शिवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु अपने निजी वाहन से नैमिष जा रहे थे| उसी दौरान विपरीत दिशा से रामकोट थाना अंतर्गत गोपमऊ के विधायक श्याम प्रकाश के परिवार के लोग सीतापुर आ रहे थे।
विधायक की गाड़ी एक साइकिल सवार को बचाने को लेकर अनियंत्रित होकर नगर पालिका अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह की स्विफ्ट कार में जाकर लड़ गई
, जिसमे स्कार्पियो सवार लोगों मे से विधायक के भांजे की मौत व अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह को गंभीर चोटे आई हैं।गंभीर रूप से घायल ईओ एवं अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला चिकित्सालय सीतापुर में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। हालात चिंताजनक बताई जा रही है।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।