प्रयागराज :-क्राइम ब्रांच एवं फूलपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम एक देशी शराब की दुकान से लगभग ढाई लाख रुपए की अवैध शराब बरामद किया। टीम ने मौके से सेल्समैन समेत दो लोगों को गिरफतार किया गया है।तस्करी करने वाले वाहन एवं 71 पेंटी अवैध शराब बरामद की गई है।अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया कि बहरिया थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा उर्फ बघोला गांव निवासी विनय कुमार पाल और फूलपुर के उग्रसेनपुर उर्फ वीवीपुर गांव निवासी कमलेश पाल पुत्र लाल जी पाल को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
पूंछताछ के दौरान सैल्समैनो ने बताया कि दुकान के मालिक दुखरन पाल प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी राजापाल के माध्यम से अवैध शराब मंगाता था। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए फूलपुर के फतेहपुर माफी में स्थित दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट।