प्रयागराज :-समाज के संगठित हुए बिना राजनैतिक विकास सम्भव नहीं!
प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल ने समाज को एकजुट होने का किया आव्हान डॉ दिलीप कुमार पटेल बने प्रयागराज के जिला अध्यक्ष कर प्रयागराज! मऊआइमा विकासखंड के जमुई (कलंदरपुर) गांव में दिनांक 14 मार्च 2021 को भारतीय कुर्मी महासभा की बैठक वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद नाथ पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल रहे तथा बैठक का कुशल संचालन विक्रम बहादुर पटेल ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ दिलीप कुमार पटेल ने किया।बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल ने भारतीय कुर्मी महासभा के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय कुर्मी महासभा जिला, ब्लॉक एवं न्याय पंचायत स्तर से होते हुए गांव - गांव तक समाज को संगठित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। युवाओं को शैक्षिक सहयोग प्रदान करने एवं समाज के महापुरुषों के साहित्य को सृजित करने हेतु महासभा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में राजर्षी छत्रपति शाहू जी महाराज के नाम से पुस्तकालय स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। केंद्र एवं राज्य सरकारें दलितों एवं पिछड़ों को राष्ट्र की मुख्यधारा से अलग-थलग करने के लिए आरक्षण को समाप्त कर रही हैं तथा सरकारी विभागों का सरकार निजीकरण कर रही है। डॉ पटेल ने समाज के बहुमुखी विकास एवं रानैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने समाज को पाखंडवाद से दूर तथा बच्चों को गुणात्मक एवं बेहतर शिक्षा दिए जाने पर विशेष बल दिया।बैठक को संबोधित करते हुए विश्वनाथगंज के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ आर के वर्मा जी ने कहा कि समाज के युवाओं को हमारे महापुरुषों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। हमारे महापुरुषों का स्वर्णिम इतिहास रहा है। ऐसे आदर्शवादी राष्ट्र नायकों को अपना आदर्श बनाएं बिना हम समाज के गौरवशाली इतिहास को दोहरा नहीं सकते है। युवा बच्चे शिक्षा को अमोघ अस्त्र बनाकर राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने का निरंतर प्रयास करें।बैठक को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार, पूर्व एम एल सी मा राधेश्याम पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष समर बहादुर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तेज बहादुर सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव इंजीनियर राजेंद्र पटेल, प्रदेश संगठन सचिव राम किशोर पटेल, युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी अनूप सिंह पटेल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह पटेल, तारा सिंह, उदय सिंह, इंजीनियर पंकज पटेल आदि ने संबोधित किया। बैठक के दौरान प्रदेश कार्यसमिति द्वारा डॉ दिलीप कुमार पटेल जी को प्रयागराज का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक के दौरान डॉ हरिश्चन्द्र पटेल एवं लोकप्रिय विधायक माननीय डॉक्टर आर के वर्मा जी के द्वारा प्रतिभाशाली नौनिहाल बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार पटेल एवं प्रदेश संगठन सचिव राम किशोर पटेल जी के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया बैठक के दौरान इंजीनियर राजेश पटेल, शिव मूरत पटेल, यशवंत सिंह, गुलाबचंद पटेल, डॉ अमर सिंह पटेल, अनिल सिंह पटेल, शंभूनाथ पटेल, धीरेंद्र पटेल, संजय कुमार पटेल, अभिषेक पटेल, श्री प्रकाश पटेल, पूर्व विधायक हीरामणि पटेल, दूधनाथ पटेल, राजेश पटेल, राकेश कुमार पटेल, धर्मेंद्र पटेल, कुलदीप सिंह पटेल एवं राम पूजन पटेल सहित लगभग 500 लोग उपस्थित राम किशोर पटेल प्रदेश संगठन सचिव भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।