राहुल पटेल की हुई नृशंस हत्या के मामले में
भारतीय कुर्मी महासभा ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन!
प्रयागराज :-सैदाबाद ब्लाक के हकीम पट्टी नाथीपुर गांव में दिनांक 7 मार्च 2021 को राहुल पटेल की हुई नृशंस हत्या के मामले में दिनांक 11 मार्च 2021 को प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल के नेतृत्व में प्रदेश संगठन सचिव रामकिशोर पटेल, युवाजिला अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, युवा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पटेल के साथ भारतीय कुर्मी महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल के निर्देशानुसार दिनांक 12 मार्च 2021 को राहुल पटेल की हुई निर्मम हत्या के मामले में प्रदेश संगठन सचिव राम किशोर पटेल के नेतृत्व में प्रयागराज जिला इकाई ने जिला मुख्यालय पर डी एम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन दिया।
महासभा के प्रदेश संगठन सचिव राम किशोर पटेल ने कहा कि राहुल पटेल की हत्या के मामले में शामिल अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। वे पीड़ित परिवारों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस अपराधियों से मिली हुई है। यदि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो महासभा सड़क पर उतर कर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेगी।
राम किशोर पटेल के नेतृत्व में महासभा ने निम्नांकित मांगे किया:--------
१. मृतक के आश्रितों को तत्काल आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए 5000000/= रुपए नगद प्रदान किया जाए।
२. मृतक अपने परिवार का एकमात्र पढ़ा लिखा युवा था इसलिए मृतक के आश्रित को एक सरकारी नौकरी प्रदान किया जाए।
३. मृतक के परिवार को न्याय दिलाते हुए तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
४. मृतक के परिवार को फर्जी मुकदमों में न फसाया जाए।
५. फरार अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
६. सैदाबाद पुलिस चौकी के प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए।
ज्ञापन कार्यक्रम में धीरेंद्र सिंह एडवोकेट, संजय कुमार पटेल एडवोकेट, शांति स्वरूप पटेल एडवोकेट, राजेश सिंह पटेल एडवोकेट, सत्य प्रकाश पटेल एडवोकेट, गुफरान खान एडवोकेट, ज्ञानचंद एडवोकेट, हनुमत सिंह एडवोकेट, देवेंद्र प्रताप एडवोकेट, देवेश सिंह एडवोकेट, सुरेश पटेल एडवोकेट, रामाशंकर सिंह एडवोकेट, राकेश कुमार पटेल एडवोकेट,एवं देवेंद्र प्रताप पटेल एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
राम किशोर पटेल
प्रदेश संगठन सचिव
भारतीय कुर्मी महासभा
उत्तर प्रदेश
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।