प्रतापगढ़ :-महेशगंज थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने दरोगा से पिस्टल लूटने वाले अपराधी को सोमवार शाम गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से सरकारी पिस्टल और लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है।उक्त जानकारी देते हुए प्रयागराज फील्ड इकाई एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा लालगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर पारसनगर निवासी विशाल पासी पुत्र राम अंजोर पासी है।
टीम ने उसके कब्जे से 5 मई 2019 को महेशगंज थाना क्षेत्र से प्रशिक्षणरत उपनिरीक्षक राम बहादुर सिंह की लूटी गई सरकारी पिस्टल बरामद किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट।