महोबा समाजसेवी जनक सिंह परिहार ने किया सराहनीय कार्य।

महोबा:- आपको बताते चलें महोबा जनपद के समाजसेवी जनक सिंह परिहार द्वारा किए गए आमरन अनशन एवं विधार्थी परिषद व अन्य संगठनों द्वारा दिए गए समर्थन के पश्चात उपजिलाधिकारी सदर द्वारा लिखित आश्वासन पर आज जनसमस्याओं व जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए एवं ग्रामीणों को गांव में ही लाभ प्राप्त हो जिसके दो लिए आज कैम्प का आयोजन पिपरा माफ सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ।


जिसमें सेंकड़ों लोगों को लाभ मिला ,दूसरा बिन्दु यूवाओ को खेल मैदान के लिए मौके पर चिन्हित की एडीओ ब्लाक कबरई के नेतृत्व में चकबंदी लेखपाल , एडीओ कोपरेटिव , जे ई ब्लाक , सहित कई अधिकारी मौजूद रहे , साथ में विशेष रूप से विधार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अजय तिवारी एवं प्रांत सह मंत्री अनिल कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपस्थित दर्ज कराई , में अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं विधार्थी परिषद का पूर्व कार्यकर्ता हूं ।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.