मड़ावरा (ललितपुर) मारुति वैन ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, तीन घायल।

ललितपुर:- मड़ावरा में बजाज मोटरसाइकिल शोरूम के सामने एक मारुति वैन ने मोटरसाइकिल चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय कस्बा बासियों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति सामान्य बनीं हुई है। बताया गया कि यशपाल राजा पुत्र घूमन सिंह निवासी बम्हौरीखुर्द थाना गिरार जनपद ललितपुर अपनी बाइक हीरो पैशनप्रो क्रमांक यूपी 94 वाई 3618 से अपने सम्बन्धियों को छोड़ने जा रहे थे।


अभी वह कस्बा के बजाज मोटरसाइकिल शोरूम के पास पहुंचे ही थे कि एक मारुति वैन चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर पीछे से मार दी। बताया गया कि वैन चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था और नशे में था। इस दौरान उन्हौनें मारुति वैन चालक की भी पहचान कर ली जो कि कस्बा मड़ावरा में संचालित एक प्राइवेट स्कूल मास्टर की बताई गई। घटना में दो अन्य फूलसिंह पुत्र घूमन सिंह ग्राम चौका थाना जयसी नगर जिला सागर व जुगराज सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह भैंसा थाना सुल्तानगंज जिला रायसेन बताये गए।

यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ मंडल ब्यूरो चीफ रामकुमार पटेल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.