कानपुर:- साढ़ थाना क्षेत्र में चारों तरफ अवैध मिट्टी खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे साबित होता है शासन-प्रशासन खनन विभाग की मिलीभगत से खनन का कार तेजी से बढ़ता जा रहा है जिससे ग्रामीण जेसीबी और डंफर रो की गरजती आवाजों से ग्रामीणों को सोना हराम कर दिया है
इस अवैध मिट्टी खनन में जिम्मेदारों की नजर ना पड़ने के कारण मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रहते हैं महीनों से चल रहा अवैध मिट्टी खनन कुडनी, पानी पुरवा, तिवारीपुर आदि जगहों पर अवैध मिट्टी खनन माफियाओं ने तालाब नुमा आकार जैसे बना दिया है और गांव के खरंजा कच्ची रोड को। नालियों में तब्दील कर दिया है इस मिट्टी अवैध खनन देखो शासन-प्रशासन एवं खनन विभाग की कब नींद खुलती है और क्या कार्यवाही होती है।