कानपुर :-पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर पंचायत चुनाव को देखते हुए महाराजपुर थाना प्रभारी ने सघन अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसी जिसमें मुखबिर की सूचना पर महाराजपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह टीम के साथ जिला बदर अपराधी सुभाष पुत्र अर्जुन निषाद निवासी करण खेड़ा थाना महाराजपुर जिला बदर जिसमें कई संगीन धाराओं के साथ वांछित अपराधी होने के कारण महाराजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा
इसी के साथ दूसरा अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र महावीर निवासी बैजा खेड़ा थाना महाराजपुर को 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ मुखबिर की सूचना पर देवरी घाट मोड़ के पास से
पुलिस की टीम थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह एवं चौकी प्रभारी कोलगांव राकेश बहादुर हेड कांस्टेबल राजेश कुमार विकास श्रीवास्तव महाराजपुर पुलिस ने पंचायती चुनाव को देखते हुए संदिग्ध एवं अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए धरपकड़ एवं वाहन चेकिंग कर तेजी से अभियान चलाकर धरपकड़ कर रही है और पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस आगे कार्रवाई कर जेल भेज रही है।