कन्नौज :-तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव पचोर में नालियों में भरी गंदगी सड़कों पर पड़ा कूड़ा बीमारियों को दावत दे रहा है गांव की हर सड़क कूड़ा और कचरे से नालियां चोक हो चुकी है नालियों से निकलता गंदा पानी रोड पर वह रहा है ग्राम में तैनात सफाई कर्मी कभी भी ग्राम में नहीं आता है गांव में तैनात सफाई कर्मी द्वारा लगाए गए लेबर के द्वारा कभी गांव की गलियों को साफ नहीं किया जाता है जिससे ग्रामीणों में रोष है सफाई कर्मी की लापरवाही देखी जा सकती है
मौसम के बदलाव से मच्छरों का भी बोलबाला काफी बढ़ गया है इसका कारण भी जगह-जगह पानी भरे रहने से उसमें कीड़ों के साथ मच्छर भी पनप रहे हैं जो एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है गांव में गंदगी पर पूर्ण रूप से व्याप्त है नालियों में गंदगी का अंबार लगा है गंदगी में पनपने वाली बीमारियां कभी भी गांव के लोगों को चपेट में ले सकती है गंदा पानी जलभराव होने से मच्छरों का आतंक कभी भी फैल सकता है।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।