कन्नौज जमीनी विवाद में बेदर्दी से की गई हत्या एसपी ने लिया तत्काल संज्ञान।

कन्नौज:- एक युवक की जमीनी विवाद में गाली बकने के कारण बेदर्दी से हत्या कर दी गयी। हत्या करने के लिये उसके विरोधियों ने पहले दोस्ती की फिर मौका देखकर ईंट पत्थरों से सिर कुचलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्यारे दोस्त शायद पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो जाते, लेकिन पत्थर की गवाही ने उनका राजफाश कर दिया। दोस्ती में कत्ल के इस सनसनीखेज हत्याकांड की साजिश पर आइये दिखाते हैं यह रिपोर्ट ---वीओ - कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र का पूरा मामला है।


यहां के निजामपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सूरज का लहूलुहान शव सोमवार सुबह दूसरे गांव पट्टी के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के अंडरपास में पड़ा मिला था। शुरुआती जांच में पुलिस इसे अज्ञात शव मान किसी हादसे में मौत होने की बात कह रही थी। जब शव की शिनाख्त सूरज के रूप में हो गयी तो पुलिसिया जांच भी दूसरी तरफ मुड़ गयी। एसपी प्रशांत वर्मा ने ठठिया एसओ राजकुमार सिंह को पूरे मामले की गम्भीरता से जांच कर पर्दाफाश करने के निर्देश दिये। पुलिस की जांच में गांव के ही श्रीकृष्ण का हत्या में नाम सामने आया। पुलिस ने उसे उठाकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गयी। पुलिस के मुताबिक श्रीकृष्ण ने सूरज को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने जमीन के विवाद में पूरे गांव के सामने  गालियां सुनाकर उसकी बेइज्जती की थी। बेइज्जती का बदला लेने के लिये श्रीकृष्ण ने पहले सूरज से दोस्ती का नाटक किया, फिर पार्टी के नाम पर शराब पिलाई और नशे की हालत में ईंट से सिर कुचलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट की चोट ही हत्यारों तक पहुंचने में एक कारगर सबूत साबित हुई। 

बाइट -  प्रशांत वर्मा(एसपी कन्नौज)


यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला व्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.