हरदोई सपा जिलाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को किया संबोधित।

हरदोई:- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की सहमति से हरदोई की जिला पंचायत की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी  लड़ाने का फैसला लिया गया है


सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन फार्म 10 मार्च 2021 से दिए जा रहे हैं 16 मार्च 2021तक आवेदन पत्र सपा कार्यालय पर दिए जायेंगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर समर्थित प्रत्याशी बनने के इच्छुक उम्मीदवार पार्टी कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर पार्टी कार्यालय पर जमा कर सकते है जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देश जिलाध्यक्ष को प्रत्याशी चयन के लिए संयोजक, नियुक्त कर प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए अधिकृत किया है सपा जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्याशी चयन के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई जिसमें सपा जिलाध्यक्ष संयोजक व सपा एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप, एम एल सी मिस्बाहुद्दीन, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे को सदस्य नामित किया गया है सभी सदस्य जिलाध्यक्ष व के साथ परामर्श कर जिताऊ प्रत्याशियों के चयन में सहयोग करेंगे सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमेटी के सदस्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करेगी  सपा पूरी मेहनत से पार्टी के समर्थित प्रत्याशी लड़ायेगी सपा पंचायत चुनाव में बड़ी सफलता अर्जित करेगी उन्होंने जिलाध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में तन मन धन से जुटने के निर्देश दिए  पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह , रियाशत खां, सतेंद्र सिंह पानू हरिनाम यादव, प्रशांत मिश्रा, नीरज अवस्थी , सईद अहमद, यादवेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


संवाददाता गोविंद गुप्ता के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.