हरदोई डीएम व एसपी के निर्देशन पर कछौना में आबकारी व पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई।

आबकारी व पुलिस टीम की छापेमारी में चार लोगों पर मामला दर्ज।

 हरदोई:- अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी के आदेश पर पंचायत चुनाव एवं आगामी होली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत सोमवार सांय काल को आबकारी एवं कछौना पुलिस  टीम  द्वारा थाना कछौना के ग्राम पूरब खेड़ा व कस्बे के ठाकुरगंज कंजड़ बस्ती में दबिश दी गई।


दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर कच्ची शराब तथा 1400 किलोग्राम लहन व 4 भट्टी व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गए । बरामद शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। वहीं 4 व्यक्तियो को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनपर आबकारी अधिनियम की धारा 60  व 60(2) के तहत 4 मुकदमे पंजीकृत किये गये।  

इस अवसर पर आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा, तथा आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह मय आबकारी टीम तथा पुलिस टीम से थाना प्रभारी कछौना हँसमती, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। 


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.