हरदोई डीएम ने पंचायत चुनाव पर दिए सख्त निर्देश
👉नामाकंन, मतदान एवं मतगणना एवं पंचायत निर्वाचन के सभी कार्यो को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ शान्ति पूर्ण महौल में सम्पन्न करायें:- जिला निर्वाचन अधिकारी
हरदोई 27 मार्च 2021:- जनपद में प्रथम चरण 15 अप्रैल 2021 को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सम्बन्ध में विगत 26 मार्च देर सायं कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायत निर्वाचन की गम्भीरता के दृष्टिगत नामाकंन, मतदान एवं मतगणना तक निर्वाचन के सभी कार्यो को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न करायें।
उन्होने नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारियों से कहा कि चुनाव आचार सहिंता लागू हो गयी इसलिए समस्त नगरीय निकायों एवं विकास खण्डों के चौराहों तथा ग्राम पंचायतों आदि में उम्मीदवारों द्वारा जो प्रचार सामग्री लगाने के साथ दिवारों आदि पर लेखन कराया गया उसे तत्काल प्रभाव से हटवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों से कहा कि पंचायत चुनाव की तिथि को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण, बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था, चुनाव सामग्री, बैलेट बाक्स, खान-पान, मतदाता सूची, यात्रा भत्ता तथा कर्मचारियों को डियुटी आदि उपलब्ध कराने की समस्त व्यवस्था समय से पूर्ण करा लें। उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि मतपेटी रखने वाले स्टांग रूम वाले स्थानों पर अधिकारियों/कर्मचारियों एवं रूकने वाले पुलिस जवानों के लिए बिजली, पेयजल एवं शौचालय, गद्दे आदि की व्यवस्था बीडियों के माध्यम से पहले से सुनिश्चित करा लें तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगें और शिकाष्ठ प्रकोष्ट में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से कराया जायेगा। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा 03 अप्रैल 2021 से नामाकंन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी और जिला पंचायत सदस्य पद का नामाकंन कलेक्टेªट परिसर में तथा शेष नामाकंन खण्ड विकास कार्यालयों पर सम्पन्न होगें, इसलिए बीडीओ के साथ समन्वय बनाकर नामाकंन की समस्त तैयारियां पूर्ण करा लें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, सभी उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड वीरेन्द्र चौधरी, आबकारी अधिकारी रवि शंकर, एसओसी चकबन्दी बीएन उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सवांदाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।