हरदोई डीएम की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना पर की बैठक दिए निर्देश।

हरदोई:- विगत 15 मार्च 2021 देर सायं-विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्डाे के निर्माण सम्बन्धी समन्वय बैठक आहूत की गयी। उन्होने कहा कि जनपद में चिन्हित लाभार्थियों एवं गोल्डन विहीन परिवारों कों आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु गॉवों में कैम्प लगाकर कार्डो का निर्माण कराया जा रहा हैं


तथा कार्डो के निर्माण में तेजी लाने के लिए जिला पूर्ति विभाग, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग एवं विकास विभाग के सहयोग से कैम्पों का आयोजन कर चिन्हित लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा रहे है। उन्होने बताया है कि गोल्डन कार्डो की मदद से गरीब परिवार के सदस्य 5 लाख रूपये तक का ईलाज सरकारी अस्पताल के अलावा चिन्हित अस्पतालों में निःशुल्क करा सकेगें।

बैठक में मुख्य विकास आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्साधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम प्रकाश वर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ तथा एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।


संवाददाता शिव लखन के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.