हरदोई:- बिलग्राम के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण अगले समाधान दिवस से पहले हर-हाल में करना सुनिश्चित करें तथा शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्ता परक होना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही दिया जायें।
सरकारी एवं गरीबों के पट्टे आदि की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी ऐसी शिकायतों का निस्तारण संयुक्त रूप से गांव जाकर सही दस्तावेज तथा ग्रामीणों की गवाही के अनुसार करायें और पात्रों को उनका हक दिलायें। विद्युत विभाग की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एके सिंह को निर्देश दिये विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से करायें तथा आम उपभोक्ताओं का रोस्टर के अनुसार विद्युर्ती आपूर्ति करायें। निराश्रित, वृद्वा एवं दिव्यांग पेंशन की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र लोगों की पेंशन खाता आदि गड़बड़ी के कारण बन्द हो गयी है उनकी जांच कराकर उनकी पेंशन बहाल करायें और नये पेंशनरों के आवेदनों का ब्लाक आदि के माध्यम से सत्यापन कराकर स्वीकृत के लिए शासन को प्रेषित करें।
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण में तेजी लाये तथा शस्त्र लाईसेंस जमा कराते हुए गांव के दबंग एवं अपराधिक प्रवृति के लोगों को पाबंद करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पीडी रामेन्द्र श्रीनिवास, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम, आर0ई0एस0, विद्युत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ईओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता शिव लखन के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।