करनैलगंज तहसील में डीएम का औचक निरीक्षण गायब रहे दोनों पूर्ति निरीक्षकों पर कार्रवाई गंदगी मिलने पर लगाई फटकार।

करनैलगंज गोंडा:- गुरुवार को जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही ने करनैलगंज तहसील का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद रहे तहसील के दोनों पूर्ति रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं डीएम ने कार्यालय में ड्यूटी से गायब रहे पूर्ति निरीक्षक बलेश्वर मणि त्रिपाठी तथा दिनेश वर्मा तथा नोटिस जारी करने व उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कांगो रजिस्टर के कमरे में फैली गंदगी को देखा कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई


उसके बाद तहसील सभागार के सभी पलट का निरीक्षण किया मिली कमियों को दूर करने एवं अभिलेखों की बैटिंग कराए जाने और साफ सफाई कराने के निर्देश दिए उसके बाद उप जिला अधिकारी कच्छ में बैठकर फरियादियों की फरियाद सुना एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार को समस्याओं के शीघ्र शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया इस दौरान नगरपालिका की किसी शिकायत पर अवसर अभियान पूजा शुक्ला से जवाब तलब किया इसके बाद उन्होंने  खतौनी आदि कार्य को भी दिखा और सभी को निर्देश दिए कि व लंबित मामलों का निस्तारण समय से करें जन शिकायतों को निपटाने में तेजी लाएं और समय सीमा के भीतर उन्हें निस्तारित किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट गोंडा से।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.