डीएम ने विवाद रहित स्वतंत्र निर्वाचन की दिलाई शपथ।

गोंडा :-आगमी दिनों  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही और पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने अध्यक्षा में पहले पीस कमेटी की बैठक जिला धानेपुर  थाना में  संपन्न हुई जहां पर डीएम और एसपी ने साफ संदेश दिया है कि यदि किसी व्यक्ति अथवा संगठन द्वारा पंचायत चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी


और उन्हें इस लायक नहीं छोड़ा जाएगा कि वह कभी भी निर्वाचन प्रक्रिया में खलल डाल सकें जिला अधिकारी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी पाबंद होंगे तथा उनके साथ ही समर्थक व प्रस्तावक के खिलाफ भी सत्य भांग की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है और अराजक तत्वों की कुंडली जिला प्रशासन तैयार कर चुका है जिला अधिकारी ने कहा शातिर अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट जिलाबदर व संपत्ति कुर्की कार्रवाई होगी।


यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.