गोंडा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही चौकी इंचार्ज ने दिखाई तत्परता।

कर्नलगंज/ गोंडा :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मुद्दे नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार किया आचार संहिता लागू, जिलाधिकारी व उच्च अधिकारी के आदेश पर दुबहा  नवागत चौकी के इंचार्ज ने दिखाई तत्परता। पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी के आदेश अनुसार दिशा निर्देश नियमों का पालन कराते हुए कस्बा या ग्रामीणों में लगे बैनर को हटवाने में दिखाई तत्परता, तथा आगामी त्यौहार को लेकर दुबहा बाजार मैं निकाली फ्लैग मार्च।


इस फ्लैग मार्च में सभी कस्बा वासियों का ग्रामीणों को जिला अधिकारी और उच्च अधिकारी के दिशा निर्देशन  नियमों का अवगत कराते हुए किया जागरूक अर्थात अगर कोई भी अभियुक्त नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तू कतई बख्शा नहीं जाएगा तथा उसके साथ ही साथ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। अब यह देखना है कि नावागत चौकी इंचार्ज से दुबहा बाजार की जनता कब तक संतुष्ट रहेगी तथा नवागत चौकी इंचार्ज कब तक दुबहा बाजार चौकी पर कुर्सी पर जमे रहेंगे।

यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.