करनैलगंज गोंडा :-जनपद गोंडा के कर्नलगंज तहसील अंतर्गत मौजा पहाड़पुर में ग्राम सभा प्रधान जनता दरबार अपने कार्यकाल में दिन प्रतिदिन जनता की फरियाद सुनने में निकले हंटर, जिससे ग्रामीणों ने ग्राम सभा प्रधान के प्रति लग्न भाव से जीत सुनिश्चित करने हेतु भरी हुंकार। कर्नलगंज तहसील के अंतर्गत विकासखंड हलधरमऊ मौजा पहाड़पुर ग्राम सभा प्रधान के प्रतिनिधि अनिल कुमार श्रीवास्तव का जीत सुनिश्चित के संबंध में सावन भादो के बारिश तरह ग्रामीणों के बीच जीत सुनिश्चित के संबंध में बारिश की बरखा हुई शुरु,
ग्रामीणों तथा गलियों में ग्रामसभा प्रतिनिधि अनिल कुमार श्रीवास्तव का नाम अब बच्चों के जुबानों पर संगीत गीत की तरह ग्राम सभा प्रधान के प्रति हो रही बोलबाला। ग्राम सभा प्रधान के प्रतिनिधि इतना ही नहीं बल्कि ब्लॉक व तहसील और जनपदों में जीत सुनिश्चित है तेजी से हो रही चर्चा, तथा ग्राम सभा प्रधान के प्रतिनिधि अनिल कुमार श्रीवास्तव के आवास पर जनता दरबार में ग्रामीणों ने जीत सुनिश्चित के संबंध में जनता दरबार में अनिल कुमार श्रीवास्तव को दिलाया भरोसा। अर्थात ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी मिलकर ग्राम सभा प्रधान के प्रतिनिधि को पूर्ण बहुमत से ग्राम सभा प्रधान चयनित करेंगे, अनिल कुमार श्रीवास्तव हमारे लोगों के अत्याधिक प्रिय ग्राम सभा प्रधान प्रत्याशी हैं। तथा इनके अंदर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं दिख रहा जिससे जनता ग्राम सभा प्रधान के पद पर उम्मीदवार होने का ठान लिया प्रतिष्ठान, इस ग्राम सभा प्रधान के प्रतिनिधि के भाव में कोई भी जात पात का भेदभाव सोच व दिखावा नहीं दिखा। तथा ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले दिनों में पहाड़पुर मौजा से ग्राम सभा प्रधान के प्रतिनिधि अनिल कुमार श्रीवास्तव को पूर्ण बहुमत से ग्राम सभा प्रधान बनाने का निर्णय लिया, ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि के आवास पर जनता दरबार में ग्राम सभा क्षेत्र से ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
संवाददाता मानसिंह के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।