गोंडा :-मंगलवार को डीएम मार्कंडेय शाही तथा एसपी शैलेश कुमार पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड शील्ड की दूसरी डोज लगवाया कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए नितानंद आवश्यक है कि जिले में कोविड को टीकाकरण लगातार कराया जा रहा है
उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है तथा यह टीका बाकी टीको की तरह जर्नल वैक्सीन है हमने खुद वैक्सीन लगवाया है कहीं कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी उनकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं
पुलिस अधीक्षक पांडे ने कहा गाइडलाइन के अनुसार ही उन्होंने कोविड वैक्सीन का दूसरा टिका लगवाया तथा पहला टीका लगवाने के बाद भी उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।