गोंडा कर्नलगंज में महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध पर सपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध सड़क पर उतरे सपा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर डीएम को   एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

करनैलगंज गोंडा:- पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि  व अन्य कई मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा तहसील में जमकर नारेबाजी की गई विरोध स्वरूप राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि से समझना मानस का जीवन प्रभावित हो रहा है कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है


इसलिए पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य कम करना चाहिए कटरा बाजार के अंतर्गत परसा  गोदरी के एक दर्जन किसान अन्य किसानों की तरह पिछले 1 वर्ष से  मुआवजे को लेकर आंदोलनरत हैं उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के चलते कृषि की लागत बढ़ गई हैं इसलिए गन्ने के मूल्य को बढ़ाया जाना चाहिए।

जिला ब्यूरो चीफ दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.