फतेहपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों का मनमानी रवैया प्रशासन मौन।

सुबह जनता संवाद के समय नहीं उपस्थित होते अधिशासी अभियंता प्रथम।

कार्यालय से नदारद रहते हैं विद्युत विभाग के अधिकारी।

फतेहपुर:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जहां उत्तर प्रदेश के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रातः सुबह 9:30 बजे से 1:00 बजे तक वह अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या को सुनेंगे उनका यह बड़ा बयान भले ही अन्य जनपदों में लागू हो रहा हूं किंतु जनपद फतेहपुर में विद्युत वितरण खंड प्रथम के यहां सुबह से शाम तक फरियादी ही बैठे रहते हैं और अधिशासी अभियंता अपने कार्यालय से नदारद मिलते हैं वही आज अपनी गांव का रहने वाला अवधेश कुमार किसान ने बताया कि वह सुबह 9:00 बजे से विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय में बैठा है परंतु 1:00 बज जाने के उपरांत भी अभी तक अधिशासी अभियंता का अता पता नहीं है


कोई भी कर्मचारी यह बताने को तैयार नहीं है कि आखिरकार अधिशासी अभियंता कहां गए हैं वही विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण खंड प्रथम में अधिशासी अभियंता रामसनेही यादव के कार्यशैली का फतेहपुर जनपद में जवाब नहीं वह सुबह कार्यालय में बहुत ही कम उपस्थित मिलते हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह शाम 6:00 बजे के बाद से विद्युत विभाग के सारे दरवाजे बंद करके पीछे के दरवाजे से अंदर बैठते हैं और रात्रि 11:00 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर कार्य करते हैं अब सोचने वाली बात यह है कि जब दिन में जनता से नहीं मिल सकते तो आखिरकार रात्रि के अंधेरे में वह ऐसा कौन सा कार्य करते हैं जो दिन में नहीं किया जा सकता है क्या इसी तरीके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता से सीधे संवाद करने का अधिकारियों के प्रति सपना साकार होगा या विद्युत वितरण खंड प्रथम जैसे अधिकारियों के चलते उनका सपना अंधकार में डूबता हुआ नजर आ रहा है।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.