छतरपुर बुंदेलखंड:-आपको बताते चलें कि बुंदेलखंड की धरती पर मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल का छतरपुर जिले में भाजपाइयों और समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया l उन्होंने भाजपा छतरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल से आत्मिक भेंट की l टीकमगढ़ जिले में जाते हुए छतरपुर शहर में राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की, उन्होंने कहा कि समर्थक और कार्यकर्ता ही मेरी शक्ति है, जन आशीर्वाद से ही लोग आगे बढ़ते हैं।
डॉ. घासीराम पटेल के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने सच्चा जनसेवक बताया l पिछड़ा वर्ग और पटेल कुर्मी महासभा द्वारा उनका स्वागत किया गया l वर्तमान में रामखिलावन पटेल मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ (स्वंत्र प्रभार) पंचयात एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री है l
जिला ब्यूरो चीफ आशीष पेंढारकर के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।