अंबेडकर नगर:- रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में आज दो दिवसीय 22 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह डॉ राजेश कुमार के संयोजन में प्ररम्भ हो गया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुए समारोह के मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग एके दोहरे ने कहा कि खेल सद्भावना स्थापित करते हैं, स्वस्थ शरीर एवं मन के लिए खेल प्रेरक की भूमिका निभाते हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शेफाली सिंह ने कहा कि छात्राएं खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं । शिक्षा के साथ ही खेल मानव जीवन को सुंदर बनाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुनिष्ठा, साक्षी दुबे, अदिति सिंह, अंशिका पाण्डेय, मोहिनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 100 मीटर दौड़ के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हो गया। आज संपन्न हुईं प्रतियोगिताओं में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका वर्मा, द्वितीय स्थान अनीषा तृतीय स्थान अंकिता यादव ने प्राप्त किया। चक्र प्रक्षेपण में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान क्रमशः अंजली, दीपिका वर्मा एवं ज्योति प्रजापति ने प्राप्त किया। भाला प्रक्षेपण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अंकिता यादव, दीपिका वर्मा एवं प्रीति ने प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अंकिता वर्मा, दीपिका वर्मा एवं ममता जायसवाल ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः सीमा राजभर श्वेता मिश्रा एवं अंकिता वर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विश्वनाथ द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर डॉ अरविंद वर्मा, डॉ सुधा, डॉ शाहिद, डॉ अरुणकांत डॉ सीमा, डॉ पूनम, डा रवीन्द्र, डॉ नंदन, डा अखिलेन्द्र, डा आनंद, डा अतुल, डा मनोज गुप्ता, कुंवर संजय भारती, डा वीपी सिंह, डा महेंद्र, डॉ राजेश यादव, डा संगीता, डा चंद्रभान, वालेंतिना प्रिया, डा सीता पाण्डेय, डा अजीत आदि मौजूद रहे।
ओंकार नाथ सिंह पत्रकार उत्तर प्रदेश।