अंबेडकर नगर :-विधानसभा कटेहरी शिक्षाक्षेत्र कटेहरी में आज दिनांक 08.03.2021दिन सोमवार को यूपीएस विद्यालय कुड़िया चितौना कटेहरी में कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं चौपाल एवं सपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि एस,आई वन्दना अग्रहरि, संतोष कुमार एस आई,एस,एम,सी उपाध्यक्ष ने अध्यक्षता सुनीता वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि के साथ मौजूद रही महिला और रामपलट सिंह प्रधानाध्यापक ने मां सरस्वती का माल्यार्पण कर द्वीपप्रज्वलित किया। उस समय वहां परअनूप कुमार, अजय कुमार वर्मा, गोवर्धन गुप्ता प्रधानाध्यापक पीएस कुड़िया छितौना,सीमा,मनोज कुमार, अनीता,नीतू,कांस्टेबल पूजा सिंह, ममता सिंह, विजय यादव, एस,एम,सी,अध्यक्ष खुशीराम वर्माएवं मंजूर अहमद सैकड़ों महिला और अभिभावक मौजूद रहे।पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं एवं उनकी माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ओंकार नाथ सिंह पत्रकार अयोध्या मंडल उत्तर प्रदेश।