आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद बाद भी रो रहा कटरा ग्राम पंचायत चरेरा

 आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद बाद भी रो रहा कटरा ग्राम पंचायत चरेरा

 कटरा बाजार गोंडा विकासखंड कटरा बाजार मैं ग्राम पंचायत चरेरा मैं देश के आजादी के बाद भी से आज तक लोगों को घर जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है चरेरा एक मुख्य रास्ता रास्ता है जो तिलक राम तिवारी के घर तक जाता है जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं और नदी में बाढ़ आने पर लोगों के दरवाजे तक पानी भर जाता है जिसमें गांव के नदी के किनारे रहने वाले लोग काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है खाकी घर से होते हुए किशोर लाल हीरा लाल मिंटू के घर तक जाता है जिस पर दबंगों द्वारा कंपोस्ट गड्ढे पर भी अवैध अतिक्रमण जिसका कोई भी औलाद कारी हाल नहीं ले रहा है जबकि योगी सरकार सीधी फरमान है कि ग्राम समाज पर कब्जा तो खैर नहीं है और इधर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.