बेटियों की हत्या पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान

 उन्नाव से बड़ी खबर दो बेटियों की हत्या पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान


आपको बताते चलें उन्नाव जनपद के असोहा थाना अंतर्गत दिनांक 17 फरवरी 2021 शाम को दो बेटियों को प्वाइजन देकर गले में फंदा डालकर मारने की पुष्टि आज डॉक्टरों ने कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि बेटियों की पीएम रिपोर्ट में पॉइजन की पुष्टि हुई है विसरा को सुरक्षित करते हुए 3 सदस्यीय टीम ने गंभीरता से इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच रिपोर्ट लैब को भेज दी गई है।


 अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया उन्नाव की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए डीजीपी यूपी से घटना की रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता की एक बेटी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है उसके इलाज के लिए निशुल्क इलाज के निर्देश दिए है। उनका कहना है कि उस बेटी का हर तरह से निशुल्क इलाज किया जाए और उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया जाए। क्योंकि घटना की सही जानकारी उस बेटी से मिल सकती है। मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.