नगर पालिका ने सुभाष इंटर कॉलेज गेट के सामने गंदगी की सूचना पर की साफ सफाई

 उन्नाव खबर का असर

बांगरमऊ नगर पालिका ने सुभाष इंटर कॉलेज गेट के सामने गंदगी की सूचना पर की साफ सफाई

आपको बताते चलें बांगरमऊ में सुभाष इंटर कॉलेज के ठीक गेट के सामने पड़ोस की दुकानदारों के द्वारा पेशाब कर गंदगी फैलाऐ जाने की खबर जैसे ही नगर पालिका को डीसीपी,जीएसए न्यूज़ चैनल के यूपी हेड रामशरण कटियार द्वारा दी गई, तो तत्काल सूचना को संज्ञान में लेते हुए, वहां पर नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई की गई। और चुना करण भी किया गया तथा हिदायत देते हुए वहां पर लिखवा दिया गया है कि पेशाब करने एवं गंदगी फैलाने वालों के ऊपर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा।


आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को डीसीपी जीएसए न्यूज़ चैनल के यूपी हेड रामशरण कटियार जैसे ही सुबह सुभाष इंटर कॉलेज एनसीसी कैडेट के बच्चों को उन्नाव ले जाने के लिए कालेज पहुंचे तो वहां गंदगी देखकर प्रधानाचार्य अनुपम मिश्र से बातचीत की उन्होंने बताया कि यहां पर आसपास के दुकानदार गंदगी फैला रहे हैं। और गेट के सामने दुकानदार दुकानें रास्ते में लगाकर आने जाने वाले वाहनों को अवरुद्ध कर रहे हैं। प्रधानाचार्य की इस सूचना पर तत्काल इस घटनाक्रम की जानकारी बांगरमऊ नगर पालिका चेयरमैन इजहार भाई गुड्डू को जैसे ही पत्रकार रामशरण कटियार ने फोन द्वारा दी तो तत्काल इस सूचना का संज्ञा लिया गया। और साफ सफाई करवाई गई वहां के प्रधानाध्यापकों ने इस बात की खुशी मनाई कि इस तरह से ही पत्रकारिता आज के युग में चौथे स्तंभ की असली पत्रकारिता कहीं जाती है।


संवाददाता श्याम सुंदर के साथ यूपी संवाददाता शकील अहमद की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.