उन्नाव जिलाधिकारी ने डिस्प्ले वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 


उन्नाव जिलाधिकारी ने डिस्प्ले वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना:


उन्नाव 03 फरवरी 2021 को मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशन नेतृत्व में चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ हेतु जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में सरकारी योजनाओं की योजनाओं के डिजिटल प्रस्तुतीकरण हेतु डिस्प्ले वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।      


    इसमें प्रधानमंत्री जी शताब्दी महोत्सव के सम्बन्ध में जनता से सीधे संवाद करेेंगे जिसका सीधा प्रसारण किया जायेंगा। डिस्प्ले वैन से जनपद के विकास खंडों व तहसीलों में सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना मुख्य उद्देश्य है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव सरकार की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है जो कि प्रमुखता से 4 फरवरी को अचलगंज के बदरका स्थित चंद्रशेखर आजाद स्मारक सहित उन्नाव जनपद के विभिन्न विकास खंडों में स्थापित शहीद स्मारक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारकों के परिसर तक जन जागरूकता रैली एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी हेतु लघु गोष्ठी का आयोजन किया जाना है। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.