उन्नाव तेजतर्रार एआरटीओ ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक
आपको बताते चलें उन्नाव जनपद में तेजतर्रार एआरटीओ ऋतू सिंह ने रोडवेज बस स्टॉप पर जाकर महिलाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने वाले लोगों को किस तरह सीख देनी चाहिए, यह बात महिलाओं को भलीभांति अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बताए और पंपलेट देकर उन्हें नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर परिवहन निगम की बस में महिला एवं पुरुष यात्रियों को एआरटीओ प्रशासन उन्नाव ऋतू सिंह और रोडवेज ए आर एम आरके उपाध्याय, पीटीओ हरेराम पांडेय द्वारा जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटकर मिशन शक्ति अभियान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता बताई गई।
और गलत व्यवहार का बहादुरी से विरोध करने की सीख दी।
इस अवसर पर पुरुषों से भी अपील की कि महिला सहयात्री को यदि कोई परेशान करें तो सब उसका विरोध करें जिससे गलत व्यक्तियों का मनोबल टूट जाएगा और महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आएगी।
इसके अलावा दो बकाया वाहनों एक ओवरलोड पर बैन और चालान की कार्रवाई की गई 86 चालान किए गए जिसमें 80 सीट बेल्ट, हेलमेट के चालान शामिल हैं।
संवाददाता मोहम्मद आलम के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट