जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु की बैठक कर दिए सख्त निर्देश

 उन्नाव डीएम ने जिला उद्योग बंधु की बैठक कर दिए सख्त निर्देश


उन्नाव 25 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विगत लम्बी अवधि से यू0पी0सीडा की भूमि पर चले आ रहें अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने पर उद्यमी श्री बृजकिशोर यादव  ने जिलाधिकारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उद्यमी जी0एन0 मिश्रा ने समस्त उद्यमियों की तरफ से जिलाधिकारी का साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में विगत लम्बी अवधि से चले आ रहें अनेक लम्बित प्रकरणों का समाधान हो सका है। 


औद्योगिक क्षेत्र साइट नं0-1 व 2 में स्ट्रीट लाइट्स बन्द किये जाने का मुद्द उद्यमियों ने उठाया। जिलाधिकारी ने डी0जी0एम0 यू0पी0 सीडा से दूरभाष पर वार्ता करते हुए प्रकरण के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। सहायक अभियंता, पी0डब्लू0डी0 वल्र्ड बैंक ने अवगत कराया कि मिनी औद्योगिक आस्थान, पुरवा के समक्ष पक्का चैनल बनाने का कार्य 24 फरवरी 2021 से आरम्भ कर दिया गया है। उद्यमी  सुधीर अग्रवाल ने कहा कि जिलाधिकारी के सक्रिय मार्गदर्शन के कारण ही यह कार्य आरम्भ हो सका है। 

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, श्रीमती सविता भारती रंजन, सहायक अभियंता, जिला पंचायत, सहायक अभियंता, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा, पी0डब्लू0डी0 वल्र्ड बैंक, अधिशाषी अभियंता, पी0डब्लू डी0 अजय वर्मा, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय,उपेन्द्र तिवारी, आर0ओ0 प्रदूषण, विमल कुमार, सहायक अभियंता यू0पी0 सीडा,, उपनिदेशक सूचना, श्रीमती मधु ताम्बे, आई0आई0ए0 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जी0एन0 मिश्रा, अध्यक्ष, आई0आई0ए0 मोहन बंसल,  बृजकिशोर यादव, सुधीर अग्रवाल,ए0के0 गर्ग,कान्ती मोहन गुप्ता,अभिषेक मल्होत्रा, संदीप शुक्ला,अरूण खन्ना, हिमांशू तिवारी,अशरफ रिजवान, निर्भय कपूर, वकारूल अमीन आदि उपस्थित रहें।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.