उन्नाव में अपना दल यस जिलाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक लिए गए अहम फैसले
आज दिनाँक 12/ 02/2021 को अपना दल एस जनपद उन्नाव की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कार्यालय स्थान रामबाग कालोनी नियर हिन्दी भवन स्कूल गदन खेड़ा बाइपास में सम्पन हुई ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मा०अजयप्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव एवं पशुधन आयोग परिषद के सदस्य तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे बिजय चौरसिया जी उपस्थित रहे।मुख्य वक्ता के रूप बौद्धिक मंच के प्रदेश महासचिव हरीशंकर भाई पटेल भी उपस्थित रहें। समीक्षा बैठक मे निम्न बिन्दुओ पर चर्चा कि गयी।
1.जिला पचायत चुनाव पर चर्चा
2.जोन, सेक्टर तथा बूथ तक गठन पर चर्चा
3.विशेषकर तेजी से सदस्यता अभियान को बढ़ाने पर बल दिया गया।
बैठक को युवा मंच राष्ट्रीय महासचिव ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि दल को आगे बढ़ाने में युवा साथियो को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए जिससे हमारी नेता मा०बहन अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं सांसद मिर्जापुर मजबूत होंगी। राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि जिले की बाडी को मजबूती प्रदान कर संगठन गति देना है जिससे कि आगामी पंचायत चुनाव में पूरी दमखम के साथ प्रत्याशियों को जिताने में अहम किरदार निभा सकें। मा०हरीशंकर भाई पटेल जी ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को घर घर झण्डा लगाने के अभियान को गति प्रदान करें जिससे 2022के चुनाव में अपना दल एस पार्टी को अहम भूमिका में ला सकें। अन्त में विधानसभा अध्यक्ष पुरवा के लिए बिपिन चौरसिया तथा लोकमंच के जिलाध्यक्ष के लिए कल्यानसिह लोधी की घोषणा की गई। श्रीमती मनोज, राजेन्द्र पाल, रामखेलावन अर्कवंशी, गुफरान तथा ताहिर हुसैन को दल की सक्रिय सदस्यता दिलाई गई ।बैठक की अध्यक्षता नीरज राजपूत ने तथा संचालन जिलाध्यक्ष अमरेश पटेल ने किया ।
बैठक को अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष वसी रजा , किसान मंच के जिला अध्यक्ष छोटे कुशवाहा , युवा मंच के जिला अध्यक्ष पृदीप राजपूत, महिला मंच की जिला अध्यक्ष साधना पटेल , चिकित्सा मंच के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी ,अनुसूचित जाति मंच के जिलाध्यक्ष संजय कुमार विधि मंच के जिलाध्यक्ष पटेल अमरेश वर्मा ने, शिक्षक मंच के जिलाध्यक्ष संजय पटेल नेभी संबोधित किया। मुख्य रूप से विधान सभाअध्यक्ष बागरम ऊ सुलेख पटेल , विधानसभा अध्यक्ष सदर उन्नाव नीरज राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष सफीपुर प्रमोद रावत, जिला कोषाध्यक्ष पटेल रामराज चेतन,जिला महासचिव पटेल देवेंद्र कनौजिया व अखिलेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, नगर अध्यक्ष बांगरमऊ कौशल गुप्ता,जिला सचिव दुर्गाप्रसाद शर्मा, नगर अध्यक्ष उन्नाव राजकिशोर सोनकर, विनय कुशवाहा, बंशीलाल अर्कवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट